तीन दिनों के बाद खिली धूप, सर्द हवाओं ने सताया

सर्द हवाओं ने सताया

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:38 PM

पूर्णिया. मौसम ने गुरुवार को अपना मिजाज बदला तो तीन दिनों के बाद खिलकर धूप निकली जिससे थोड़ी राहत मिली पर सर्द पछुआ हवा के कारण दिन पर सिहरन का अहसास होता रहा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राहत देने की बजाय ठंड अभी और बढ़ने वाली है. आगामी 15 दिसम्बर तक सर्द हवाओं का जोर रहेगा. वैसे, गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का न्यूनतम और अधिकतम तापमान लुढ़क गया. गुरुवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 20.6 एवं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बुधवार को अधिकतम 22.0 एवं न्यूनतम तापमान 13.0 डिसे. दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के मुताबिक पछुआ हवा की वजह से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. सर्द हवा के असर की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी जबकि हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. सर्द हवाओं के कारण शीतलहर जैसी नौबत भी आ सकती है. मौसम इंडेक्स के अनुसार शुक्रवार को पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा जबकि नमीयुक्त हवा की गति भी तेज रह सकती है. मौसम विभाग ने कहोरा और ठंड को लेकर अलर्ट भीजारी किया है जिसमें बुजुर्गों व बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इधर, गुरुवार की सुबह धूप के साथ हुई. धूप देख लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक आनंद भी लिया. धूप में भी आज धमक तेज थी. वैसे, धूप के बावजूद सर्द पछुआ हवा के कारण पूरे दिन लोग सिहरन महसूस करते रहे. इस बीच बाजारों में भी चहल-पहल तेज रही. शाम होने के बाद पछुआ हवा का बहाव अपेक्षाकृत तेज भी हो गया जिससे ठंड काफी बढ़ गई. मौसम विभाग का मानना है कि अब न केवल ठंड बढ़ेगी बल्कि कोहरा छाया रहेगा जबकि तापमान में गिरावट आएगी. सुबह और शाम में कोहरा का असर अधिक होगा. फोटो- 12 पूर्णिया 14- धूप निकलने पर ग्रीन पार्क में मस्ती करते बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version