डिवाइडर पर एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुपौल के पिता-पुत्र घायल

कृत्यानंदनगर प्रखंड मुख्यालय चौक से 50 मीटर पश्चिम पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर बीती देर संध्या डिवाइडर पर सहरसा से पूर्णिया जीएमसीएच जा रहा एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:53 PM
an image

केनगर. कृत्यानंदनगर प्रखंड मुख्यालय चौक से 50 मीटर पश्चिम पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर बीती देर संध्या डिवाइडर पर सहरसा से पूर्णिया जीएमसीएच जा रहा एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल पिता और पुत्र सुपौल जिले के जदिया थानांतर्गत पांडेयपट्टी गांव निवासी चंदेश्वरी महतो, पिता चमरू महतो व सुधीर कुमार महतो पिता चंदेश्वरी महतो बताये गये. वहीं चंदेश्वरी महतो की पुत्री किरण देवी को मामूली चोट आयी. जबकि दुर्घटनाग्रस्त बीआर पीए 2987 एंबुलेंस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. सूचना पर घटनास्थल पहुंची केनगर थाना पुलिस ने घायलों का केनगर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में करवाया और रेफर के उपरांत केनगर पीएचसी के एंबुलेंस से जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. जानकारी के अनुसार घायल चंदेश्वरी महतो की पत्नी मीरा देवी सहरसा के एक अस्पताल से रेफर हो जीएमसीएच पूर्णिया में इलाजरत थी. इसलिए परिवार सहरसा से एंबुलेंस पर सवार होकर जा रहा था. केनगर प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन चौक से केनगर बंधन बैंक शाखा के पास तक एनएच 107 पर डिवाइडर के दोनों सिरे की ऊंचाई बेहद कम रहने के कारण संध्या होते ही अन्य वाहनों की तरह एंबुलेंस को डिवाइडर का अनुमान नहीं हुआ और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से डिवाइडर के दोनों सिरे पर रात्रि दृश्यमान प्लेटिनम बोर्ड लगाने की मांग की है. फोटो — 25 पूर्णिया 16,17- पीएचसी केनगर में इलाजरत घायल पिता पुत्र. 18- डिवाइडर पर क्षतिग्रत पड़ा एंबुलेंस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version