जीएमसीएच में वाहन पार्किंग स्थल का अधीक्षक ने किया उदघाटन
जीएमसीएच भवन
पूर्णिया. जीएमसीएच भवन के बेसमेंट में शुक्रवार को अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने वाहन पार्किंग सुविधा स्थल का फीता काट कर उदघाटन किया. अब अस्पताल आनेवाले वाहनों को सुरक्षित पार्क करने के लिए चल रहे ओपीडी भवन के सामने से होते हुए पूरब दिशा की ओर ले जाना होगा जहां से सटे बाएं ही बेसमेंट में जाने का रास्ता बनाया गया है. इस मौके पर अधीक्षक डॉ. कुमार ने बताया कि अब मेडिकल कॉलेज में आनेवाले मरीज तथा उनके परिजन, डॉक्टर्स, स्टाफ सभी के लिए निःशुल्क वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो गयी है जो जीएमसीएच के बेसमेंट में अवस्थित है. बाईक और फोर व्हीलर पार्किंग के लिए लगभग दस हजार स्कवायर फीट एरिया में यह पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. कार एवं बाईक के लिए अलग अलग प्लास्टिक कोटेड मजबूत टोकन बनाए गये हैं एक टोकन गाडी में और एक वाहन पार्किंग के लिए आये चालक अथवा वाहन मालिक को दिए जायेंगे. सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था की गयी है बगैर टोकन के वाहन निकालने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से वाहन सुव्यवस्थित और सुरक्षित रहेंगे तथा बाईक चोरी की घटना पर भी अंकुश लगेगी. उदघाटन के मौके पर उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार, डॉ. कनिष्क कुणाल सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे. फोटो -20 पूर्णिया 29- पार्किंग स्थल का उदघाटन करते अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है