हथियार भरा सुटकेस के साथ सप्लायर को दबोचा

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 5:54 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी . प्रखंड के मोहनियां चकला पंचायत के बेलाचांद वार्ड नंबर 4 में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार सप्लाइ करनेवाले गिरोह के शातिर को पकड़ लिया. इस क्रम में घर से एक सूटकेस हथियार भी जब्त किया. सूटकेस में रखे हथियारों में 1 देसी कट्टा,1 देसी पिस्टल, 2 खाली मैगजीन,विभिन्न हथियार के 10 जिन्दा कारतूस, 1 मिसफायर कारतूस तथा 7 खोखा जब्त किया गया. इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम डीआईयू पूर्णिया की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बनमनखी थानाक्षेत्र अंतर्गत मोहनियां चकला पंचायत के बेलाचांद वार्ड नं 4 निवासी शंकर कुमार पोद्दार अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुनि सह थानाध्यक्ष संजयकुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि पवन कुमार चौधरी, सअनि रविन्द्र कुमार, सअनि प्रेमरंजन तिवारी, सिपाही निर्भय नारायण झा, रौशन कुमार, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी की छापेमारी टीम गठित की गयी. छापेमारी दल में डीआईयू पूर्णिया की टीम भी शामिल थी. बेलाचांद पुलिस की टीम ने गांव पहुंचते ही आरोपी के घर को घेर लिया गया था. पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की पर पुलिस बल ने आरोपी को दबोच लिया. तलाशी में घर में रखी अटैची से हथियार व कारतूस बरामद हुए.एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी युवक शंकर पोद्दार से पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा हथियार सप्लायर गिरोह का खुलासा किया गया है. बताया कि आरोपी युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. फोटो. 1 पूर्णिया 19 परिचय:प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version