बिजली विभाग आपूर्ति करे दुरुस्त तब लगाने देंगे स्मार्ट मीटर

बिजली अधिकारियों को गिनायीं खामियां

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:30 PM

– एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली अधिकारियों को गिनायीं खामियां बायसी. अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी की अध्यक्षता में सभी के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.इसमें पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान एवं वर्तमान विधायक सैयद रुकमुद्दीन मौजूद थे. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले बिजली विभाग पहले बिजली को दुरुस्त करे .आज भी बायसी में कई जगह पर बिजली नहीं पहुंची है . कई जगह का तार पुराना जर्जर हो चुका है ,उसे बदलने की जरूरत है .बायसी पूरब चौक में हाई स्कूल के पास बिजली का तार काफी नीचे हो चुका है. वहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है . इसलिए बिजली विभाग से कहा कि पहले वहां पर पोल को ऊंचा किया जाये. आज भी कई जगह पर बांस पर तार ले जाया गया है और वहां पर बिजली का पोल लगाया जाय. पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि एक ही ट्रांसफार्मर से आम लोगों को लाइन दिया जा रहा है और उसी ट्रांसफार्मर से किसान का भी मोटर लगाया गया है. इस कारण उस ट्रांसफार्मर में लोड ज्यादा पड़ता है और लो वोल्टेज की समस्या रहती है इसीलिए किसान के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाया जाए. कई जनप्रतिनिधि ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया .विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने कहा कि पहले बिजली विभाग में जहां-जहां जो कमी है उसे दुरुस्त किया जाए. उसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाया जाये . इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ शेखर त्रिपाठी ,कनीय अभियंता मनीष प्रसाद ,कुंदन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी , गुलाम सरवर, संजय कुमार, अबू बकर, अशजद रजा ,शाहीद रजा ,मोहम्मद कुर्बान ,आशकरण जैन समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे . फोटो. 6 पूर्णिया 13- बैठक की अध्यक्षता करते एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version