सीओ के निरीक्षण में बंद मिला सुरैती पैक्स

भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 5:42 PM

भवानीपुर. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में धान खरीद कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना के निरीक्षण को ले सुरैती पैक्स की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी ईशा रंजन को दी गयी है. अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि डीएम के दिशा-निर्देश के आलोक में पैक्स द्वारा किसानों से क्रय धान का भौतिक सत्यापन करने भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत सुरैती पैक्स के निरीक्षण को पहुंची. सुरैती पैक्स गोदाम बंद पाया गया.सीओ ने बताया की पैक्स गोदाम के बंद रहने पर अध्यक्ष से जब दूरभाष से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि मैं देवघर चला आया हूं और एक सप्ताह के बाद ही वापस आऊंगा. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया को भेज दी जायेगी. फोटो -2 पूर्णिया 5- बंद पैक्स गोदाम 6- अंचलाधिकारी ईशा रंजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version