केंद्रीय मंत्री से मिले सर्जन डॉ एके गुप्ता, उद्योग लगाए जाने की रखी मांग
उद्योग लगाए जाने की रखी मांग
पूर्णिया. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह से शहर के जाने माने सर्जन और भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बीते सोमवार की देर शाम मुलाकात की. इस दौरान डॉ. गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से सीमांचल में उद्योगों की स्थापना को लेकर चर्चा की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में डॉ. गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री को सीमांचल से मजदूरों के पलायन के साथ-साथ बनमनखी चीनी मिल की स्थिति और मिल बंद होने से हुए आर्थिक नुकासन से अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह से हुए शिष्टाचार मुलाकात के संबंध में डॉ. गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री से उन्होंने सीमांचल में कपड़ा तथा जूट से तैयार होने वाले वस्तुओं के निर्माण के लिए कारखाना लगाने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि सीमांचल और कोसी में कारखानों की कमी की वजह से मजदूरों को राज्य से बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में कई बार हादसे में कई मजदूरों ने अपनी जान भी गंवाई है. अगर सीमांचल में उद्योग और कारखानों का विकास किया जाए तो पलायन की समस्या न केवल खत्म होगी बल्कि इलाके की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि जबतक बनमनखी चीनी मिल के बायलर से धुंआ उठता रहा, पूर्णिया और सीमांचल ही नहीं बल्कि कोसी तक के किसानों और मजदूरों के घरों का चूल्हा जलता रहा. मगर इसके बंद होने के साथ ही यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी. अगर एक बार फिर से बनमनखी में चीनी मिल की शुरुआत होती है तो यहां के किसानों और मजदूरों को लाभ पहुंचेगा. डॉ. गुप्ता ने बताया कि उनकी बातों पर केंद्रीय मंत्री ने गौर करने और सार्थक पहल करने का आश्वास उन्हें दिया है. फोटो- 3 पूर्णिया 7- केंद्रीय मंत्री से मिलते डाॅ गुप्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है