युवा जदयू के प्रदेश सचिव बने सुशांत कुशवाहा
जदयू
पूर्णिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने संयुक्त रूप से बिहार प्रदेश युवा जदयू के संगठन के पदाधिकारियों सूची जारी की है. इसमें जिले के युवा समाजसेवी सुशांत कुशवाहा को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है. सुशांत कुशवाहा ने प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व मिली है, उस विश्वास पर वे खड़े उतरने का प्रयास करेगें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार व जनकल्याण योजनाएं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगे. उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, मंत्री लेशी सिंह, पूणिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, मंत्री लेशी सिंह, पूर्णिया जदयू ज़िला अध्यक्ष प्रकाश पटेल, नगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, पूर्व ज़िला अध्यक्ष राकेश कुमार का आभार प्रकट किया है. वहीं युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष राजू मंडल, युवा नगर अध्यक्ष बिट्टू भगत, मोहम्मद कैफ़ी, माणिक आलम, आशीष आनंद, रवि साह, अमरेन्द्र कुशवाहा, विकास दास, तलहा सलीम आदि लोगों ने बधाई दिया. फोटो. 10 पूर्णिया 3- मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद के साथ सुशांत कुशवाहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है