रूपौली. उच्च माध्यमिक विद्यालय भौवा प्रबल रुपौली के प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय दर्शन और अध्यात्म से पूरी दुनिया का परिचय कराया और मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया. उनके अमूल्य विचार सदियों तक लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.मौके पर शिक्षकों आलोक कुमार, राम मोहन ठाकुर मंजर आलम राही ,दिव्य स्मिता, रोशन कुमारी, अमृता कुमारी, नीलम शाहिदा, दिव्य स्मिता, शालिनी कुमारी, अंजली कुमारी, रेशम कुमारी और पूजा कुमारी ने बारी बारी से स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. फोटो. 4 पूर्णिया 20- मौके पर उपस्थित शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है