रोशनगंज मजार पहुंचीं कोलकाता की स्वाति रजा
भवानीपुर
भवानीपुर. कोलकाता से शब ए बारात को लेकर गुरुवार को शहीदगंज पंचायत अंतर्गत रोशनगंज मजार पहुंची स्वाति रजा ने बताया कि मैं 20 वर्षों से रोशनगंज मजार पर लगने वाले प्रत्येक उत्सव में शामिल होने आती हूं. इस पावन मस्जिद एवं मजार की इतना अधिक शोहरत है कि लोग अपने आप को उत्सव में शामिल होने के लिए रोक नहीं पाते हैं. आज मैं शब ए बारात मनाने कोलकाता से आयी हूं. जब मैं बहुत छोटी थी तब से अपने माता-पिता के साथ मजार पर लगने वाले हर उत्सव में भाग लेने प्रत्येक वर्ष आती हूं. यहां आने पर सारे दुख दर्द समाप्त हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है