दही-चूड़ा भोज संग सामाजिक रिश्तों में घोली गयी रिश्तों की मिठास
आज दूसरे दिन भी कई जगह जमकर हुई मेहमानवाजी
मकर संक्रांति के नाम पर आज दूसरे दिन भी कई जगह जमकर हुई मेहमानवाजी ————
मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को भी शहर में कई जगह जमकर मेहमानवाजी हुई और इसके बहाने सामाजिक रिश्तों में चीनी और गुड़ वाले तिलकुट के जरिये मिठास घोली गई. शहर के कई रसूखदार लोगों ने अपने सामाजिक रिश्तों का दायरा बढ़ाते हुए हमेशा की तरह आत्मीय भाव से मेहनवाजी की. दही-चूड़ा और खिचड़ी के इस भोज में शहर ही नहीं दूर दराज के गांवों से भी लोग अपने नेता जी से ठीक वैसे ही मिल रहे थे मानो किसी सामाजिक या पारिवारिक भोज में आए हों. भोज खाने के लिए कई लोग बुके लेकर आए थे तो कई सिर्फ अभिवादन से ही काम चला रहे थे.
——————————-
आत्मीय माहौल में सम्पन्न हुआ महापौर का दही-चूडा भोज, की सुख शांति की कामना
पूर्णिया. मकर संक्राति के मौके पर बुधवार को पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव द्वारा अपने शिवनगर खुश्कीबाग स्थित आवास पर दही-चूड़ा एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. इसमें कई राजनेता, चिकित्सक, व्यवसायी, विभिन्न वार्डों के पार्षदगण, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, पूर्णिया विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने स्वयं सभी आगंतुकों का स्वागत किया और अपने सहयोगियों एवं खुद से परोसकर भोजन कराया. भोज के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. इसमें भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा, सोनम शर्मा, स्नेहा मिश्रा, कौशल झा, अर्चना सिंह, सोनू, संजना सहित कई नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही खखरैली गांव से आये आदिवासी समाज की बच्चियों द्वारा पारंपरिक सामूहिक लोकनृत्य एवं गायन ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दही-चूड़ा भोज शुरू होने से पूर्व महापौर विभा कुमारी, तिवारी बाबा महाराज, राम-कृष्ण ठाकुरबाड़ी के महंथ मुरारी बाबा महाराज, समाजसेवी जितेंद्र यादव आदि गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दही-चूड़ा भोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का मंच संचालन एसके संजू कर रहे थे.महापौर ने शहर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह संक्रांति पूर्णियावासियों के लिए तिल और गुड़ जैसी मीठी और दही जैसी स्वास्थ्यवर्धक हो और साथ ही उनकी कामयाबी पतंग जैसी ऊंची हो, यह भगवान सूर्य और शनिदेव से कामना करती हूं.दही-चूड़ा भोज में उप महापौर पल्लवी गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, डा. मुकेश कुमार, उमेश कुमार, डा. अरविंद कुमार समेत व्यवसायी, बुद्धिजीवी सहित हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए.
फोटो. 15 पूर्णिया 11- कार्यक्रम का उद्घाटन करती महापौर विभा कुमारी एवं अन्य…………………………………..
भोज के बहाने नूतन गुप्ता ने सामाजिक एकता का दिया संदेश
पूर्णिया. मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता एवं भाजपा नेता पंकज पटेल ने अपने आवास शांतिनगर मधुबनी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ कबीर पंथ के गुरु जितेंद्र महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल रंजन वर्मा, दिलीप कुमार दीपक, भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता, भाजपा नेता पंकज पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता द्वारा दही चूड़ा भोज में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवीयों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टर, अधिवक्ताओं और आम जनो ने हिस्सा लिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुए भोज का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इस अवसर पर भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता एवं भाजपा नेता पंकज पटेल ने अपने सदस्यों के साथ अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें चूड़ा-दही परोसा. जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल रंजन वर्मा, दिलीप कुमार दीपक, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल समेत कई नेताओं ने दही चूड़ा भोज का आनंद लिया. मौके पर मंत्री ने लेशी सिंह ने मकर संक्रांति त्योहार की बधाई दी. वहीं भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने इस भोज के माध्यम से सामाजिक एकता और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया. वहीं भाजपा नेता पंकज पटेल ने कहा मकर संक्रांति पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व उल्लास,उमंग, उत्साह, आस्था, अध्यात्म, परम्परा और संस्कृति का प्रतीक है. इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यालय सह मिडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, अरुण राय पुलक, संजीव सिंह समेत आदि नेताओं ने दही-चूड़ा भोज का आनंद उठाया.फोटो. 15 पूर्णिया 12- मंत्री लेशी सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को दही चूड़ा परोसती भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता एवं पंकज पटेल
———————————भोज के जरिये डाॅ संजीव ने दिया समरसता का संदेश
पूर्णिया. मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को समाजसेवी भातृद्वव्य सीए राजीव कुमार एवं डॉ संजीव कुमार द्वारा सहयोग नर्सिंग होम में समरसता भोज के तहत समाज के विभिन्न वर्गों दही चूड़ा खिलायी गयी. इस समरसता भोज के माध्यम से समरस समाज की स्थापना करने का प्रयास किया गया.इस भोज में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवीयों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टर, अधिवक्ताओं और आम जनो ने हिस्सा लिया. बुधवार के सुबह सर्वप्रथम डॉ संजीव कुमार ने भगवान सूर्य देव को जल अर्पित किया. डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को दही अर्पित करने से वो प्रसन्न होते हैं.सीए राजीव कुमार ने कहा कि “मकर संक्रांति पर्व प्रकृति परिवर्तन का, सामाजिक समरसता का, एकता व भाईचारा का प्रतीक है.फोटो. 15 पूर्णिया 13- समरसता भोज में मौजूद डॉ. संजीव, सीए राजीव श्रीवास्तव एवं अन्य ——————————
पूर्व सांसद पप्पू सिंह सिंह के घर दही-चूड़ा का भोज
पूर्णिया. पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के मधुबनी स्थित आवास पर बुधवार को दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया. हालांकि पूर्व सांसद श्री सिंह यहां नहीं थे पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वे भोज में आमंत्रित तमाम लोगों से मिले. आत्मीय भाव के साथ उनसे दिनभर बातचीत की और मकर संक्रांति की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही पूर्णिया आ रहा हूं और अब स्थाई रूप से वहां रहूंगा. भोज की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इस शीत लहर में भी सुदूर गांव के लोग पूर्णिया पहुंचकर भोज में शामिल हुए. यहां भी पूर्णिया और आस पास के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे.अजीत सिंह,पवन सिंह, ध्रुव कुमार सिंह समेत कई लोग अतिथियों का स्वागत कर रहे थे. इस भोज में शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभायी.
फोटो. 15 पूर्णिया 14- दही चूड़ा परोसते पूर्व सांसद के कार्यकर्ता ————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है