पूर्णिया विवि में प्रथम दीक्षांत समारोह से पहले होगी सिंडिकेट की बैठक
दीक्षांत समारोह से पहले 16 जून को सिंडिकेट की 17 वीं बैठक होगी
पूर्णिया. पूर्णिया विवि में 19 जून को प्रथम दीक्षांत समारोह से पहले 16 जून को सिंडिकेट की 17 वीं बैठक होगी. विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सिंडिकेट के सदस्यों को एजेंडा उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रो. मिश्रा ने बताया कि सिंडिकेट की बैठक से पहले विद्वत परिषद की 18 वीं बैठक 15 जून को की जायेगी. जानकारी के अनुसार, कुलपति प्रो. राजनाथ यादव पटना गये हुए हैं. उनके पूर्णिया लौटने के साथ ही विद्वत परिषद, सिंडिकेट और दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो जायेगी.
वायरल मेन्यू पर छात्र नेताओं में बयानबाजी :
प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर एक मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर छात्र नेताओं में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसमें वीवीआइपी और जेनरल दो अलग मेन्यू है. इसे लेकर छात्र नेता आपत्ति जता रहे हैं. छात्र नेताओं का आरोप है कि छात्रों से 1500-1500 रुपये लिये जा रहे हैं और वीवीआइपी मेन्यू किसी और को दिया जा रहा है. लंच के मेन्यू में कुल 2700 व्यक्ति को शामिल किया गया है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि वे वायरल मेन्यू पर कुछ नहीं कहना चाहेंगे.विवि कैंपस में सज रहा पंडाल :
प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर पूर्णिया विवि के प्रशासनिक भवन के सामने मैदान में पंडाल बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, 17 जून तक पंडाल तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिससे अन्य आवश्यक सुविधाएं भी समय पर मुहैया करायी जा सके. फोटो. 13 पूर्णिया 5 परिचय- पूर्णिया विवि में प्रथम दीक्षांत समारोह के लिए बन रहा पंडालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है