पूर्णिया महिला महाविद्यालय में हुआ अंतर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
पूर्णिया महिला महाविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में बुधवार को अंतर महाविद्यालय वार्षिक खेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 का आगाज हुआ. विवि खेल पदाधिकारी सह डीन मानविकी डॉ. सुधीर कुमार सुमन और प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया. इस मौके पर विवि खेल पदाधिकारी सह डीन मानविकी डॉ. सुधीर कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद समेत गैर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूर्णिया विवि प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अंतर कॉलेज के विजयी प्रतिभागियों को अंतर विवि खेलकूद में भाग लेने का मौका मिलेगा. अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिन्हा ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ उषा शरण ने खेल को खेल भावना से खेलने की शिक्षा खिलाड़ियों को दी. कार्यक्रम का मंच संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष प्रो. कुमार गौरव ने किया. खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को खेल एवं पढ़ाई में संतुलन बनाने को कहा. इस अवसर पर डॉ राकेश रोशन सिंह, नीतू कुमारी, अनिल सिंह, उत्तम कुमार मिश्रा, निशा सीमा मिश्रा, अनीता मिश्रा, प्रमिला कुमारी ,प्रेरणा, मीना कुमारी आदि उपस्थिति रहीं. फोटो. 7 पूर्णिया परिचय- 19- प्रतियोगिता का उदघाटन करते डीन, प्रधानाचार्य व अन्य परिचय- 20- प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है