24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : तनिष्क शोरूम लूटकांड : जांच टीम को मिले अहम सुराग, लाइनर की हुई पहचान

Purnia news : चुनमुन झा की तलाश में पुलिस ने पूर्णिया और अररिया के पलासी में एक साथ की छापेमारी.

Purnia news : 26 जुलाई को तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के आभूषण लूटकांड के अनुसंधान में जुटी पुलिस- एसटीएफ को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस का दावा है कि इस लूटकांड के लाइनर की पहचान हो चुकी है. इसी सिलसिले में पुलिस ने सोमवार की देर रात पूर्णिया और अररिया में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस चुनमुन झा को बेसब्री से तलाश रही है. उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम मंगलवार की देर रात शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी की, जहां चुनमुन झा के दादा सपरिवार रहते हैं. उसके घर के एक- एक कमरे की तलाशी ली गयी. हालांकि चुनमुन वहां नहीं था. पुलिस ने चुनमुन झा के दादा को एक तस्वीर भी दिखायी, जो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से निकाली गयी थी. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में मास्क पहने जिस युवक की तस्वीर सामने आयी है, वह चुनमुन झा के चेहरे से मिलती-जुलती है. चुनमुन झा तीन साल पूर्व शहर के चर्चित लोजपा नेता अनिल उरांव हत्याकांड में पहली बार चर्चा में आया था. वह इस मामले में जेल भी जा चुका है. पूर्व में वह हाउसिंग कॉलोनी में रह कर आपराधिक घटनाएं करता रहता था.

अनिल उरांव हत्याकांड में चर्चा में आया था चुनमुन झा

चुनमुन के दादा स्थानीय एक मंदिर के पुजारी हैं, जबकि चुनमुन का पैतृक घर अररिया जिले के पलासी में है. वह वहीं अपने पिता विनोद झा के साथ रहता है. एसटीएफ की टीम चुनमुन के दादा का मोबाइल अपने साथ ले गयी है. छापेमारी के बाद चुनमुन झा के दादा ने बताया कि मंगलवार को आधी रात के बाद उनके पैतृक घर पर भी पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान चुनमुन के छोटे भाई को हिरासत में लेकर चली गयी. पुलिस उसकी बाइक भी अपने साथ ले गयी है. वह अपने पिता विनोद झा के साथ पलासी स्थित पैतृक घर पर ही रहता है. उन्होंने पुलिस के समक्ष बताया कि चुनमुन झा उसका पोता है, जो 15-20 दिन पूर्व अनिल उरांव हत्याकांड के केस की तारीख में पूर्णिया आया था.

रेकी से लेकर घटना को अंजाम देने में शामिल था लाइनर

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तनिष्क लूटकांड के लाइनर की पहचान हो चुकी है. घटना के साथ लाइनर को राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर देखा गया था. अपराधियों के भागने के क्रम में वह भी साथ हो गया. उसे अपराधियों के साथ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा गया है. तकनीकी अनुसंधान में भी लाइनर घटनास्थल के पास ही रेकी कर रहा था. उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देनेवालों में दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है. संभावना है कि दो दिन के अंदर पुलिस अपराधियों को दबोच लेगी.

जयप्रकाश कॉलोनी में भी छापेमारी

पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात करीब ढाई बजे मधुबनी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश कॉलोनी के दक्षिण-पश्चिमी अंतिम छोर में भी छापेमारी की. स्थानीय लोगों के अनुसार फरार हुए एक युवक की तलाश में पुलिस ने अन्य कई घरों को सर्च किया. इस दौरान करीब 8-10 घरों की तलाशी ली गयी. हालांकि किसी घर से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.

मास्क लगाये दो लुटेरों को पुलिस मान रही लोकल

दरअसल, तनिष्क शोरूम में लूटपाट के दौरान मास्क लगाये दो अपराधियों को पुलिस लोकल मान रही है. पुलिस का मानना है कि ये दो अपराधी लाइनर की भूमिका में हो सकते हैं. इन्हीं की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस जानती है कि एकबार लाइनर गिरफ्त आ गया तो घटना का राज खुलने में देर नहीं लगेगी.

तनिष्क शोरूम के स्टाफ से गहन पूछताछ

लूटकांड के बाद पुलिस ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में काम करनेवाले सभी स्टाफ के मोबाइल नंबर और घर का पता लिया है. इस सिलसिले में पिछले तीन दिनों से एसटीएफ की टीम शोरूम के स्टाफ से बारी-बारी से पूछताछ की है. शोरूम में काम करनेवाले पूर्व के स्टाफ का भी मोबाइल नंबर एवं पता पुलिस खंगाल रही है. शोरूम के संचालक ने सभी स्टाफ का आधार और पैनकार्ड भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. पुलिस को शक है कि इतने बड़े कांड में किसी स्टाफ की मिलीभगत हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें