भवानीपुर प्रखंड में 42366 बच्चों को पोलिया दवा देने का लक्ष्य
भवानीपुर प्रखंड
भवानीपुर. पांच दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार उपरोझिया, मॉनिटर शांतूनू कुमार ने दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उपरोझिया ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 42366 शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए घर- घर दवा पिलाने की 78 टीम, मोबाइल टीम 02 ट्रांजिट टीम 08 बनाए गए हैं. 21 नवंबर तक प्रखंड क्षेत्र में दवा देंगें. मॉनिटर शांतूनु कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो का पिछला चक्र 19 जून 22 को चलाया गया था जो काफी लंबी अवधि के बाद 2024 में चलाया जा रहा है .मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी, एएनएम सुशीला कुमारी ,शीला किस्कू ,संयुक्ता कुमारी आदि मौजूद थे. फोटो:–17 पूर्णिया 16- अस्पताल परिसर में पोलियो की खुराक पिलाते हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है