45 हजार से अधिक लाभुकों को कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य

आयुष्यमान कार्ड के लिए आज से जिले में विशेष अभियान शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 7:12 PM

आयुष्यमान कार्ड के लिए आज से जिले में विशेष अभियान शुरू पूर्णिया. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को कार्ड निर्गत करने के लिए 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान चलाया जायेगा. डीएम कुंदन कुमार ने कहा है कि जिले में अभी कुल 2262125 लाभुकों को जन आरोग्य योजना से अच्छादित करना शेष है. सरकार द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान कम से कम 452425 लाभुकों को इस योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होने कहा कि पूर्णिया जिले के सभी पात्र जिन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित किया जाये. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित करने के लिए सभी छूटे हुए पात्र लाभुकों का कार्ड जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सीएससी के वीएलई द्वारा बनाया जायेगा. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया को इस विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक सहयोग सिविल सर्जन पूर्णिया को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. लाभुकों को निर्धारित स्थल तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड सदस्य, जीविका दीदी तथा आशा तथा एएनएम को निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की जन वितरण प्रणाली दुकानों पर कार्ड बनाने हेतु उपलब्ध कराए गए सभी मानव बल के द्वारा कम से कम 250 कार्ड प्रतिदिन निर्माण करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version