तरुणोदय सांस्कृतिक परिषद ने की बैठक
हिन्दी साहित्य संगठन
पूर्णिया. हिन्दी साहित्य संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय विक्रम संवत 2082 एवं डॉ.लक्ष्मी ना. सुधांशु की 51 वीं पुण्यतिथि को लेकर परिषद संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में मुख्य शाखा खगहा मीरगंज श्रीहरि साहित्य सदन में बैठक हुई. बैठक में परिषद के 33 वें वर्ष के आगामी आयोजन को लेकर साहित्यप्रेमियों, सदस्यों के समक्ष कई प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्तावानुसार नवसंवत पर कोशी अंचल के साहित्यकार, काव्यकृति पर काव्य गौरव साहित्य सम्मान, कथा साहित्य पर कोशी गौरव साहित्य सम्मान प्राप्त प्रविष्ठयों के चयन पर प्रतीक चिह्न, रेशमी चादर, सम्मान पत्र सहित, 500,1000 की राशि चेक प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. इस निमित्त प्रविष्ठयां 2 फरवरी से 7 मार्च तक प्रकाशित पुस्तक की प्रति, संक्षिप्त परिचय फोटो भेजना है. यह चयन 10 मार्च को होगा. संवत्सर समारोह 30 मार्च एवं डॉ लक्ष्मी ना. सुधांशु की पुण्यतिथि 17 अप्रैल को संपन्न होंगे. इस मौके पर परिषद सचिव प्रभाकर परवाना, देवेश चौधरी, सदस्य अशोक शर्मा, महेन्द्र चौधरी, श्याम सुन्दर साह, प्रेम रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है