Loading election data...

जीएमसीएच के चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

स्वच्छता जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 6:06 PM

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभागध्यक्ष डॉ अभय कुमार के दिशा निर्देशन में मध्य विद्यालय प्रभात कॉलोनी में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों को डॉक्टरों के टीम के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझाया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को अच्छी आदतें क्या होती है इनके बारे में बताया गया. स्वच्छता का हमारे जीवन पर क्या असर पड़ता है और स्वच्छ रहने के क्या-क्या फायदे हैं और स्वच्छता नहीं अपनाने पर क्या-क्या नुकसान है इनके बारे में बताया गया. स्वच्छ जीवन, सुखमय जिंदगी जैसे नारे भी बच्चों से लगवाए गए. बच्चों को हाथ धोने एवं दांत साफ करने के सही तरीके को करके भी दिखाया गया. इस दरम्यान बच्चों के बीच साबुन और मास्क का वितरण भी किया गया. 10 सबसे स्वच्छ और साफ बच्चों को डॉक्टरों की टीम ने पुरस्कृत भी किया. बच्चों की अच्छी सहभागिता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम के द्वारा चॉकलेट एवं नाश्ते का भी वितरण किया गया. अरविंद कुमार एवं नरेंद्र श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी वहीँ स्कूल के प्रधानाध्यापक रेवती नंद और शिक्षक भोले शंकर झा ने भी कार्यक्रम में भरपूर सहायता और सहयोग प्रदान किया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौरी कांत मिश्रा ने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना करते हुए सबों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज को लाभ मिलेगा. इस पूरे कार्यक्रम में चिकित्सा दल का नेतृत्व डॉक्टर सौरव कुमार ने किया. इस कार्यक्रम की सफलता में ट्यूटर सह मार्गदर्शक डॉक्टर कुमार हिमांशु और सभी डॉक्टरों के दल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसमें डॉ मोहम्मद आदिल, डॉ सौरव कुमार, डॉ दानिश रज़ा, डॉ देवांशु रंजन, डॉ शिव, डॉ हस्सान अहमद रब्बानी, डॉ जिरगाम जमील, डॉ मोहम्मद खुर्रम एवं डॉ सत्य प्रकाश आदि शामिल रहे. फोटो -28 पूर्णिया 2- स्कूली बच्चों के बीच जीमसीएच के चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version