पूर्णिया की दो टीबी चैंपियनों को नयी दिल्ली में किया जायेगा सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए किया गया आमंत्रित

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 5:54 PM

विशेष अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए किया गया आमंत्रितपूर्णिया. 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के दो आकांक्षी प्रखंड में शामिल बायसी और श्रीनगर प्रखंड के दो टीबी चैंपियन को नई दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए नीति आयोग के निर्देश पर योजना एवं विकास विभाग द्वारा जिले को दो टीबी चैंपियन को चिन्हित करते हुए 12 अगस्त को नई दिल्ली रवाना किया गया. इसमें बायसी प्रखंड से डेजी कुमारी और श्रीनगर प्रखंड से रूमा देवी नामित शामिल हैं. दतअसल, नीति आयोग ने देश भर के आकांक्षी प्रखंडों से नई दिल्ली में आयोजित होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके तहत देश के सभी राज्यों से नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड के 500 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसमें पूरे बिहार के 11 जिलों के 26 प्रखंडों से चिन्हित लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसके लिए पूर्णिया जिले से टीबी चैंपियन के रूप में बायसी प्रखंड से डेजी कुमारी और श्रीनगर प्रखंड से रूमा देवी को चिन्हित किया गया है. दोनों लाभार्थी द्वारा टीबी चैंपियन के रूप में टीबी से ग्रसित मरीजों की पहचान करते हुए उन्हें सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करने में मदद की है. दोनों टीबी चैंपियन को अपने पति के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

2019 में टीबी ग्रसित हुई थी डेजी कुमारी, अब दूसरे रोगियों की कर रही है मदद

बायसी प्रखंड की टीबी चैंपियन डेजी कुमारी ने बताया कि वर्ष 2019 में हरियाणा में बी.एड. की परीक्षा के दौरान उसके गर्दन में दर्द और गिल्टी होने के साथ साथ बुखार होने लगा था. धीरे- धीरे गिल्टी और बुखार बढ़ने लगा जिसके कारण परीक्षा छोड़कर वह वापस घर आ गयी. वापस आने पर पहले मायके भागलपुर में प्राइवेट चिकित्सक से दिखाने पर पता चला कि उन्हें टीबी हो गया है. प्राइवेट डॉक्टर से 20 दिन की दवाई लेकर वापस अपने ससुराल बायसी आ गयी. यहां भी सरकारी अस्पताल में दिखाया जिससे पता चला कि मुझे टीबी ही है जिसके लिए अस्पताल में सभी दवाई उपलब्ध है. अस्पताल से लगातार दवाई सेवन के बाद नियमित जांच करवाने पर पता चला मेरा टीबी ठीक हो रहा है. 09 महीने लगातार दवाई खाने और जांच करवाने पर मैं टीबी बीमारी से सुरक्षित हो गयी. टीबी से स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुझे अन्य लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने और उन्हें मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया. तबसे वह लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं.

नीति आयोग उठायेगा सारा खर्च

जिला प्रशासन द्वारा दोनों टीबी चैंपियन को उनके पति के साथ सरकारी वाहन से देवघर भेजा गया है. वहां से उन्हें हवाई जहाज के द्वारा नई दिल्ली भेजा जाएगा. नई दिल्ली में नीति आयोग द्वारा उन्हें होटल में रखा जाएगा और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष रूप में आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद 16 अगस्त को दोनों टीबी चैंपियन को हवाई जहाज से उनके घर वापस भेज दिया जाएगा. दोनों टीबी चैंपियन और उनके पति की यात्रा, दिल्ली में स्वागत, परिवहन, भोजन और आवास का व्यय नीति आयोग द्वारा वहन किया जाएगा.

टिपण्णी

दोनों टीबी चैंपियन द्वारा अपने क्षेत्र में टीबी मुक्त अभियान के लिए बेहतर कार्य किया गया है.इसके लिए उन्हें सम्मान प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली भेजा जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आकांक्षी प्रखंड के लाभार्थियों को आमंत्रित करना सराहनीय कदम है. डॉ कृष्ण मोहन दास, जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी

फोटो-13 पूर्णिया 4,5- अपने-अपने पति के साथ दोनों टीबी चैंपियन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version