अमौर रेफरल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से होगी टीबी रोगियों की जांच
अमौर रेफरल अस्पताल में
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर रेफरल अस्पताल में मरीजों की के लिए अनेक प्रकार की सुविधायें बढ़ायी जा रही है. इसी क्रम में अमौर रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एहतमामुल हक ने ट्रूनेट मशीन से टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच की सुविधा कस उदघाटन किया. इस मौके पर रेफरल प्रभारी डॉ एहतमामुल हक ने कहा कि कोविड जांच में इस्तेमाल होने वाले ट्रूनेट मशीन से टीबी रोगियों की जांच रिपोर्ट बहुत ही जल्द मिलेगी. इस मशीन की मदद से एक साथ चार लोगों के बलगम सैंपल की जांच संभव है. इस मशीन की मदद से मरीजों की पहचान करना बहुत ही आसान होगा. फलत: मरीजों को अब ससमय बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रूनेट मशीन के माध्यम से टीबी सहित रिफाम्पिसिन रेजिस्टेंट टीबी की भी पहचान हो सकेगी . मशीन से यह भी जानकारी मिल सकेगी कि टीबी मरीज के इलाज के लिए दी जानेवाली दवा उन्हें सही तरीके से सूट कर रही है अथवा नहीं . इस मशीन की मदद से जांच की रिपोर्ट कम समय में मिल जाती है. इस मशीन से रोगियों की जांच के लिए लैब टेक्नीशियन व संबंधित कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है .इस मशीन की मदद से एमडीआर रोगियों की जांच आसान हो सकेगी जोकि सामान्य टीबी के मुकाबले अधिक जोखिम भरा होता है . मौके पर अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार, बीएचएम सुधांशु शेखर झा, बीसीएम मुकेश कुमार, एलटी नजरूल बारी, एसटीएस उमेश कुमार, लैब टेक्निसियन रोहीत कुमार आदि मौजूद थे . फोटो- 30 पूर्णिया 13- अमौर रेफरल अस्पताल में ट्रू नेट मशीन का उद्घाटन करते प्रभारी डॉ एहतमामुल हक व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है