12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, अन्य की हालत नाजुक

अन्य की हालत नाजुक

रुपौली. रूपौली प्रखंड के श्रीमत्ता गांव के मध्य विद्यालय श्रीमत्ता में कार्यरत दो शिक्षक शुक्रवार को पूर्णिया से अपने विद्यालय बाइक से आने के क्रम में समेली और डुम्मर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि एक शिक्षक को गंभीर स्थिति में पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक रवि कुमार पासवान नया टोला लाईन बाजार पूर्णिया के निवासी थे. घायल शिक्षक नवीन कुमार झा सुदीन चौक पूर्णिया निवासी पूर्णिया के मैक्स-7 में इलाजरत है. इधर, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई रूपौली के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार और प्रखंड सचिव शम्स तबरेज ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि ई-शिक्षा कोष ऐप पर अपनी उपस्थिति समय पर दर्ज कराने के चक्कर में हमारे शिक्षक आनन-फानन में घर से विद्यालय पहुंचने में काल के गाल में समा रहे हैं. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने दूरभाष पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सरकार से मांग की कि मृत शिक्षक के आश्रित को अविलंब 25 लाख रुपए एवं परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दी जाये. घायल शिक्षक को समुचित और बेहतर चिकित्सा के लिए 5 लाख रुपए देने की मांग की. साथ ही साथ इस एप के माध्यम से उपस्थिति को बंद किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें