बिहार शिक्षक एकता मंच ने डीएम को सौंपा आवेदन

पूर्णिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:19 PM

पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक राज्य उपाध्यक्ष अनवार करीम की उपस्थिति में बिहार शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक सह जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को 12 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय में वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर भी सभी कर्मी से मुलाक़ात के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने कहा कि शिक्षा को सफलीभूत करने में शिक्षकों की भूमिका अहम है उसके बावजूद शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. वेतन भुगतान की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि विभागीय उदासीन रवैया के कारण समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है जो खेद का विषय है. उन्होंने यह भी बताया कि विगत दिनों कई बार मिलकर कालवद्ध प्रोन्नति को लेकर भी बात की गयी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने के कारण शिक्षक आक्रोशित है. वहीं शिक्षक एकता मंच के संयोजक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा लगातार वेतन भुगतान को लेकर समस्या बनी हुई है जिसको लेकर 12 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को सौंपा गया. मौके पर बिहार शिक्षक एकता मंच के वरीय सदस्य सह जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, संयोजक मंडल के सदस्य राजीव रंजन भारती, नीतीश कुमार ,गुरुदेव राम, अभिषेक पंकज, अरुणाभ मिश्रा, विजय जायसवाल ,पंकज जायसवाल, चंदन कुमार, कन्हैया, रोशन कुमार, देवदूत आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version