छात्रा अपहरण के आरोपित शिक्षक की दोबारा उसी स्कूल में तैनाती पर हंगामा

अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 6:59 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. पूर्ववर्ती छात्रा के अपहरण के आरोपी एक शिक्षक को दोबारा उसी विद्यालय में तैनात किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर प्रखंड स्थित कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में मंगलवार को स्थानीय अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने बताया कि इस विद्यालय के सहायक शिक्षक आलोक कुमार पर इसी विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा के अपहरण का आरोप है. बड़हरा थाने में इस आशय की प्राथमिकी भी दर्ज है. इस बीच आरोपित शिक्षक आलोक कुमार ने अपना डिपुटेशन यहां से दूसरे विद्यालय में करवा लिया. लेकिन 15 दिन पूर्व शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी प्रतिनयुक्ति को रद्द कर दिया. इसके बाद शिक्षक आलोक कुमार ने पुनः अपने मूल विद्यालय कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में योगदान किया. हालांकि योगदान के बाद विद्यालय से लगातार अनुपस्थित ही रहे. इधर, इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वैसे ही विद्यालय पहुंच इसका विरोध करने लगे. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान रजनीकांत दास ने बताया कि आलोक कुमार के पुनः इस विद्यालय के योगदान करने के बाद अभिभावक अपने बच्चियों को विद्यालय भेजने से कतराते हैं. उनके योगदान के कारण विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है. अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक आलोक कुमार को तुरंत इस विद्यालय से हटाने की मांग की है. विद्यालय प्रधान ने बीआरसी कार्यालय को इस बारे में लिखा है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवोध यादव ने बताया कि मामले पर जानकारी ली जा रही है. फोटो. 2 पूर्णिया 20- विद्यालय पहुंचे अभिभावक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version