18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर खाली नहीं करने पर शिक्षिका को रस्सी से बांधकर पीटा

घर में रखे सामान को फेंका, मामला दर्ज

घर में रखे सामान को फेंका, मामला दर्ज प्रतिनिधि, कसबा. महिला शिक्षिका को किराये का रूम खाली नहीं करना महंगा पड़ गया. मकान मालकिन एवं अन्य ने सबसे पहले तो महिला शिक्षिका को घर के अंदर ही रस्सी से हाथ पैर बांध कर पिटाई की. फिर उसके बाद उसके रूम में रखे सारे सामान को सड़क किनारे फेंक दिया. पूरा मामला नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 14 के तीनपनियां मोहल्ले का है. पीड़िता प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय यासीन टोल की सहायक शिक्षिका ऋतु राज कुमारी बतायी गयी. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन पर कसबा थाना कांड संख्या 30/25 दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका ऋतु राज कुमारी ने बताया कि वो पिछले छह महीने से तीनपनियां मोहल्ले के श्रवण साह के घर पर किराए के कमरे लेकर रहती थी. कुछ महीनों से उन्हें जबरन रूम खाली करने का दबाव दिया जा रहा था. शनिवार को मकान मालकिन रेखा कुमारी आदि ने रस्सी से बांध कर उनकी जमकर पिटाई करते हुए उनके सामान को सड़क किनारे फेेेंक दिया. मामले पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय विशनपुर के प्रधान शिक्षक सुजीत कुमार उर्फ पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक कसबा थाना पहुंच कर इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने को लेकर कसबा थानाध्यक्ष को साधुवाद दिया. साथ ही थानाध्यक्ष से मांग क कि उक्त नामजद सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. नगर परिषद कसबा के सांसद प्रतिनिधि पप्पू चौरसिया ने इस घटना की निंदा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें