बीडीओ के समक्ष पाठ्य योजना भी प्रस्तुत नहीं कर पाये शिक्षक
नागर कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे बीडीओ
– नागर कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे बीडीओ – – बीडीओ ने कहा- लापरवाही और अनियमितता के संबंध में विभाग को लिखा जायेगा भवानीपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित नागर कन्या मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं की लिखित शिकायत के आलोक में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा मामले की जांच के लिए विद्यालय पहुंचे. जांच के लिए विद्यालय पहुंचे बीडीओ श्री शर्मा स्वयं भौचक्क रह गये. बीडीओ ने पाया कि इस चिलचिलाती धूप में बच्चे बाहर में खेलकूद कर रहे थे .विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं आपस में बात करने में मशगूल थे. जबकि विद्यालय की दो शिक्षिका निरीक्षण के समय विद्यालय पहुंच रही थी. जांच के दौरान बीडीओ ने पाया कि विद्यालय में पठनपाठन की व्यवस्था चरमरायी हुई है. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में अनियमितता चरम पर है. किसी भी शिक्षक शिक्षिका को पठनपाठन से कोई मतलब नहीं है. शिक्षक और शिक्षिकाओं के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है. जांच के दौरान बीडीओ ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं से पाठय योजना की मांग की तो किन्ही का अद्यतन नहीं था. किसी शिक्षक-शिक्षिका ने पाठ्य योजना नहीं दिखायी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शैक्षणिक वातावरण की स्थिति चिंताजनक है. विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को देखते हुए तत्काल सभी लापरवाह शिक्षकों के विषय में अनुशासनिक कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जाएगा. लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही से ही विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाया जा सकता है. प्रधानाध्यापक अजय कुमार से जब बीडीओ ने पढ़ाई के समय कक्षा से बाहर खेलने के संबंध में पूछा तो कोई सार्थक जवाब विद्यालय प्रधान के द्वारा नहीं दिया गया. इसके बाद बीडीओ श्री शर्मा ने कहा कि विद्यालय में बरती जा रही लापरवाही और अनियमितता के संबंध में विभाग को लिखा जायेगा . फोटो:– 31 पूर्णिया 26- शिक्षक पंजी का अवलोकन करते प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है