पूर्णिया. माउंट कॉर्मेल इंग्लिश स्कूल, परोरा में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिन के अवसर पर शिक्षक-दिवस एवं शिक्षक-सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ महापुरुष के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के पश्चात गुरु-वंदना एवं स्वागत गीत का कार्यक्रम प्रज्ञा, निक्की, दीक्षा, एवं सुनैना के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान से समाज को सही दिशा मिलती है. शिक्षकों को भी उन्होंने सतत् ज्ञानवर्धन करने की सलाह दी. विद्यालय के प्राचार्य सूरज कुमार ने अपने ज्ञान से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन दिया तथा शिक्षकों को अपने कर्तव्य का बोध कराया. वरिष्ठ शिक्षक प्रीतेश कुमार एवं मीनाक्षी सिंह ने बच्चों को इस अवसर पर जीवन में सफलता प्राप्ति के गुर सिखाये. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत रिकॉर्डिंग नृत्य से हुई. लोकनृत्य एवं लोकगीत से वातावरण गुंजायमान हो गया. काव्य, शालिनी, आकृति, वर्षा, तुलसी, साक्षी, ऋषभ, हीरा एवं शम्स नाज ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के जीवन पर हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू में अपने विचार व्यक्त किये. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुमंत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया. फोटो- 6 पूर्णिया 11- मौके पर उपस्थित स्कूल के शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है