वित्तरहित मदरसा शिक्षकों ने सांसद पप्पू यादव को सौंपा ज्ञापन

ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोसिएशन

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 7:09 PM

बैसा . ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोसिएशन की ओर से बिहार के 1646 वित्तरहित मदरसों को वित्त सहित में लाने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव को एक मांगपत्र सौंपा गया. मदरसा शिक्षकों ने बताया कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मदरसों की पुनः स्थलीय जांच करके जांच प्रतिवेदन मदरसा बोर्ड को भेज दिया गया है. इसके बावजूद अभी तक सरकार की ओर से हमलोगों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण हम सभी शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि हमलोग मदरसों में पठनपाठन कार्य सुचारू रूप से संचालित करते आ रहे हैं. इस दौरान मदरसा शिक्षकों में मसुद आलम रहीमी, जिला सचिव कारी जमशेद आलम, मोफीजुल हक, मो सैफोउद्दीन , जलालुद्दीन बरकाती, सिराजुद्दीन, फहीम आलम, ओबेदुर रहमान, मुबस्सीर आलम, शफीक आलम, मक़बूल हुसैन, सैफुल होदा, हाजी नवाजिश आलम, आदिल, नैयर आलम, तौफीक आलम, मोईनुल इस्लाम,कारी मेराज, मौलाना जलालउद्दीन, जियाउल, मो अकमल ,डॉ मसूद, नासिर, डॉ आरिफ, अखलाक , अजहर आलम, कामिल अशरफ, आजम रब्बानी, जफर आलम, ऐनुल बारी, इम्तियाज आलम, ऐहतशाम, नौखेज़ आलम, नुरुद्दीन, नेहाल अख्तर, मशरूर आलम, निसार अहमद, कारी शमशाद, मशरूर आलम, मो इश्तियाक,मो अखलाक आदि मौजूद थे. फोटो:- 13 पूर्णिया 26- सांसद पप्पू यादव को मांगपत्र सौंपते मदरसा शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version