28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने डीइओ व डीपीओ का किया घेराव

नौ सूत्री मांगों को लेकर

पूर्णिया. नौ सूत्री मांगों को लेकर बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने गुरूवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का घेराव किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात दिखे. कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल कर रहे थे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनिवार करीम ने कहा कि शिक्षक विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हैं. सरकार शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है. नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति सभी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर उपस्थित दीपक प्रसुन्न, राजीव रंजन भारती एवं सुशील कुमार आर्य ने भी शिक्षकों के नौ सूत्री मांग को लेकर अपनी बातें रखी. घेराव के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वार्ता हेतु आमंत्रित किया. वार्ता के बाद जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी नौ सूत्री मांगों में वित्तीय उन्नयन कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड प्रोन्नति, जब्त 45 शिक्षकों के वेतन भुगतान ,नगर पंचायत शिक्षकों का वर्धित एचआरए भुगतान, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का परिचर्या पूर्ण तिथि से प्रशिक्षित वेतन, बीपीएससी शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि , सेवापुस्त संधारण,सभी प्रकार के बकाया वेतन एवं इपीई कटौती आदि पर सकारात्मक वार्ता हुई. इसको लेकर एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, दीपक प्रसून, राजीव रंजन भारती, अभिषेक पंकज, सुशील कुमार आर्य, नीरज कुमार, गुरुदेव राम, गौतम कुमार,पंकज कुमार जायसवाल, अखिलेश आनंद, नीतीश कुमार, आदित्य कुमार, महताब आलम, सतीश कुमार, चंदन कुमार, नरोत्तम कुमार, अफाक आलम, दिनेश कुमार दिनकर, संजीव कुमार, मोहम्मद आफताब आलम, मिथिलेश कुमार यादव, प्रभा रानी, कन्हैया यादव, चंदन कुमार, प्रवीर कुमार, घनश्याम रजक, संतोष कुमार आदि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे. फोटो. 5 पूर्णिया 13- डीइओ कार्यालय परिसर में अपनी आवाज बुलंद करते शिक्षक नेता. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें