ठंड को ले शिक्षक संघ ने की विद्यालय बंद करने की मांग
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन जायसवाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए डीईओ शिवनाथ रजक से विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि को स्थगित करने की मांग की है.
पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन जायसवाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए डीईओ शिवनाथ रजक से विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि को स्थगित करने की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने डीईओ से मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम में जारी है. इससे बच्चों व शिक्षकों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे सर्दी-जुकाम से परेशान हैं. अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को लेकर पटना सहित कई जिले के विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि बंद है. जिलाध्यक्ष ने डीईओ से गंभीरता पूर्वक विचार कर पूर्णतः अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है