पूर्णिया. आगामी 28 नवंबर को विधानमंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक डॉ अमरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संघ के सचिव डॉ रामशरण मेहता ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के द्वारा आगामी 28 नवंबर को विधानमंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है इसमें पूर्णिया जिले के प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय से दो से तीन शिक्षक भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को 18 वर्षों तक की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं दी गई है साथ ही ऐच्छिक तबादले आदि की मांग को लेकर धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बैठक में संजय कुमार, डेजी कुमार विश्वास, निश्चल कुमार, अनिल कुमार दास, मोहम्मद कुर्बान, सुनील कुमार दास, बृजनंदन कुमार, पवन कुमार विश्वास, मनेंद्र कुमार विश्वास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है