पूर्णिया महिला महाविद्यालय के शिक्षक कल लगाएंगे काला बिल्ला
पूर्णिया महिला महाविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शिक्षक संघ ने विभिन्न मसलों को लेकर एकजुटता प्रदर्शित की. बढ़ती महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, एरियर के भुगतान आदि के भुगतान में लेटलतीफी, संघ-संघठन के विरुद्ध असंवैधानिक आदेश वापस लिए जाने, नवनियुक्त शिक्षकों को नियमानुसार पीएचडी इन्क्रीमेंट लागू किये जाने, महिला शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव दिए जाने, नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, अतिथि शिक्षकों को ससमय मानदेय भुगतान, उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता पर आघात के विरोध में पांच सितंबर को काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य संपादित करने का निर्णय लिया. छह सितंबर तक ब्लैक वीक मनाने की बात कही. पूर्णिया विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ के अधिवेशन से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर शिक्षक संघ की संरक्षक डा. उषा शरण, अध्यक्ष कुमारी मृदुलता, उपाध्यक्ष डा. राधा कुमारी, सचिव डा. जागृति राय, कोषाध्यक्ष डा. राकेश रोशन सिंह, प्रीती सिंह, डा. संजय कुमार दास आदि उपस्थित थे. फोटो. 3 पूर्णिया 9 परिचय- एकजुटता प्रदर्शित करते शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है