शिक्षक इलेवन ने जमाया पूर्णिया कप पर कब्जा

पूर्णिया कप का फाइनल मुकाबला स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में शिक्षक इलेवन बनाम केनरा बैंक इलेवन के बीच मुकाबला हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:42 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कप का फाइनल मुकाबला स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में शिक्षक इलेवन व केनरा बैंक इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. माउंट सिनाई मिशन स्कूल के सौजन्य से आयोजित फाइनल मुकाबले में शिक्षक इलेवन के कप्तान अमन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 92 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें चंदन कुमार ने 26 गेंदों में 2 छक्के व 3 चौके की मदद से 37 रन एवं मो अफरीदी ने 27 गेंदों में 2 छक्के व 2 चौके की मदद से बेहतरीन 37 रनों की पारी खेली. केनरा बैंक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान सन्नी ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट एवं मो निहाल अंसारी ने 2 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया. केनरा बैंक इलेवन जीत के लिए 93 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना पायी. शिक्षक इलेवन ने 26 रनों से जीत दर्ज कर पूर्णिया कप 2025 पर कब्जा जमाया. केनरा बैंक इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि जायसवाल ने 28 गेंदों में 2 छक्के व 1 चौके की मदद से सर्वाधिक 30 रन एवं अमित कुमार पिंटू ने 12 रनों का योगदान अपने क्लब के लिए दिया. शिक्षक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अमन ने 2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया. पुरुस्कार वितरण समारोह के अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक सह ग्रीन पूर्णिया संस्थापक डॉ ए के गुप्ता , आई एम ए अध्यक्ष डॉ सुधांशु, स्वामी प्ररमतेज जी महाराज, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व खेल प्रेमी श्री निलम अग्रवाल , सुमित श्रीवास्तव एवं माउंट सिनाई मिशन स्कूल के निदेशक निकेश गिलमल ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला में मैन ऑफ द मैच रहे शिवम् भारद्वाज। द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला में मैन ऑफ द मैच रहे मो अफरीदी एवं फाइनल मुकाबला के मैन ऑफ द मैच रहे चंदन कुमार सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. स्कोरर प्रिंस, उद्घोषक सुमित कुमार एवं लाइफ प्रसारण हेतु कुंदन सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार कुमार सवप्रिया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डॉ एजाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर सोनू कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुमार सवप्रिया उपविजेता ट्रॉफी केनरा बैंक इलेवन एवं विजेता ट्रॉफी शिक्षक इलेवन को गणमान्य अतिथियों के हाथों दी गयी. फोटो. 10 पूर्णिया 21-विजेता टीम को ट्रॉफी देते अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version