राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

पटना में अंडर-9 बालक-बालिका प्रतियोगिता 9 से शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 5:51 PM
an image

पटना में अंडर-9 बालक-बालिका प्रतियोगिता 9 से शुरू पूर्णिया. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में खेलो चेस अकादमी की ओर से पटना में अंडर-9 बालक एवं बालिका राज्य चयन प्रतियोगिता में भाग लेने गुरुवार को जिला से 5 शतरंज खिलाड़ी पटना रवाना हुए. यह प्रतियोगिता 9 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ी बिहार के अलग-अलग जिले से भाग लेंगे. प्रतियोगिता के माध्यम से दो बालक एवं दो बालिका का चयन कर नेशनल खेलने के लिए भेजा जाएगा. प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए खिलाड़ियों में कृपाली पात्रा, प्रत्येक्षा राज, प्रांशु सिंह, समर्थ आनंद व आदित्य गुप्ता शामिल हैं. इस दौरान रवाना हुए खिलाड़ियों के कोच सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी ने अमृत साजन ने कहा कि शतरंज के इस माहा मुकाबले में सभी शतरंज खिलाड़ीअपनी दिमाग की ताकत लगाएंगे. उन्होंने कहा कि रवाना हुए खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करेंगे. इस मौके पर अध्यक्ष प्रसाद महतो, सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार साजन, स्वाति अग्रवाल, अरशद सुल्तानी, मंगलजीत सिंह सोढ़ी, मिहिर पाठक आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version