Loading election data...

आसमान से बारिश के साथ ही आलू किसानों के बह रहे आंसू

रूपौली

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 5:42 PM

रूपौली. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा ने आलू किसानों को रुला दिया है . प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक धुसर टीकापट्टी पंचायत के तेलढीहा, तिनटेंगा, धुसर हरनाहा , बिरौली गांव में बृहत पैमाने पर आलू की रोपनी की जा चुकी है. तेलडीहा गांव के किसान अजित चौबे बताते हैं कि वे अपने पांच एकड़ खेत में आलू लगा चुके हैं. भारी वर्षा की वजह से सारी आलू फसल नष्ट हो गयी. एकमात्र आलू के सहारे ही उनका एक वर्ष तक सबकुछ चलता है. वहीं किसान कुणाल जयसवाल बताते हैं कि वे अपने सारे खेतों मे आलू लगा चुके थे. चार एकड़ आलू पुरी तरह नष्ट हो गया. वही तेलडीहा गांव के किसान अशोक चौबे बताते हैं कि वे दस एकड़ खेत लीज पर ले आलू बुआई कर चुके थे. एकाएक वर्षा से सारा आलू फसल पूरी तरह नष्ट हो गया. अब वे कहां से खेत की लीज देंगे और कैसे घर परिवार चलेगा. किसान राजू झा बताते हैं कि वे गांव से कर्ज लेकर आलू की खेती किये थे .आलू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी. अब वे कैसे कर्ज चुकता करेंगे. कहां से खाद दुकानदार को पैसा वापस करेंगे . वहीं जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आलू किसानों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है. फोटो. 27 पूर्णिया 11- आलू के खेत में फैला बारिश का पानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version