पोखर में डूबने से किशोर व किशोरी की मौत
कृत्यानंदनगर प्रखंड के आदमपुर वार्ड संख्या एक में
केनगर (पूर्णिया). कृत्यानंदनगर प्रखंड के आदमपुर वार्ड संख्या एक के गोआसी गढ़ा धार बहियार स्थित पोखर में नहाने के क्रम में डूबने से एक किशोर व एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतकों में आदमपुर वार्ड संख्या एक मुस्लिम टोला का कौनेन रजा (17) पिता मो सोहराब और खुशी परवीन (16) पिता मो इम्तियाज शामिल हैं. रविवार को दिन के करीब 11:15 बजे यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलने पर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता एवं पुलिस पदाधिकारी पूजा गुप्ता सदल बल घटनास्थल पहुंचे. मृतकों के परिजनों ने राजस्व कर्मचारी रूपक कुमार के जांच प्रतिवेदन में शवों के अंत्यपरीक्षण नहीं कराने तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के सरकारी अनुदान लेने से इनकार कर दिया. घटना के बाद से मृतक किशोर-किशोरी के घर कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गोआसी पंचायत के मुखिया अफरोज आलम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. इस मौके पर पंचायत के सरपंच मो नजरूल उर्फ भोला, बनभाग चूनापुर पंचायत के मुखिया मो अशफाक आदि मौजूद थे. फोटो : 28 पूर्णिया 10- मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते मुखिया एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है