22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोश युवकों ने किशोर के साथ की मारपीट, रेफर

जलालगढ़ के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट मारपीट की

जलालगढ़. मुख्यालय बाजार स्थित एक किशोर की नकाबपोश युवकों ने जलालगढ़ के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट मारपीट की, जिसमें किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. पीएचसी जलालगढ़ से बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया. बताया गया कि सोमवार दोपहर करीब 12:40 बजे जलालगढ़ बाजार स्थित पंचायत भवन के निकट बजरंग चौधरी ने अपनी दुकान का कुछ सामान लेने के लिए एसबीआई के निकट वाली दुकान पर अपने भतीजे फणीश कुमार को भेजा. जहां दुकान से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवक फणीश को बुलाया और उसे बाइक में बैठाकर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निकट ले गये. जहां अन्य नकाबपोश युवक भी मौजूद थे. जहां फणीश के साथ मारपीट की. मारपीट कर सभी नकाबपोश उसे छोड़कर भाग गये. वहीं मारपीट के घटना की जानकारी फणीश ने अपने चाचा को दी जिसे लेकर परिजन जलालगढ़ थाना पहुंचे. जहां मौजूद पुअनि सुमन ने घायल किशोर की स्थिति देख पहले इलाज कराने की बात कही. परिजन किशोर के इलाज के लिए पीएचसी जलालगढ़ पहुंचे. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो तनवीर हैदर और डॉ शगुफ्ता ने उसके प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जलालगढ़ पुलिस ने बताया कि मामले की जाच शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें