13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरा गांव में डूबने से किशोर की मौत

सिमरा गांव

रुपौली . टीकापट्टी थानाक्षेत्र के कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के सिमरा गांव में किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गयी. मृतक दीपक कुमार (13) सिमरा गांव के सुनील साह का पुत्र था. घटना के बारे में बताया गया कि दीपक शौच करने गया था. पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. किसी तरह उसे बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो गयी थी. सूचना पाकर टीकापट्टी पुलिस ने शव को कब्जे ंमे लेकर पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. पिता सुनील साह रो रोकर सदमे में है. मां रानी देवी बदहवास है बस एक ही बात कर रट लगाये हुए है अब केना के हमर जिंदगी कटतय आबे हम्मे केकरा पढयबय हो. ग्रामीणों ने बताया कि दीपक पढ़ने मे काफी मेधावी था. वह आठवी कक्षा का छात्र था. घटना को लेकर सरपंच उषा देवी, समाजसेवी कुन्दन बिहारी, गौतम कुमार, मंटू जयसवाल ,राजेन्द्र यादव ने सरकार से पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की मांग की है. फोटो. 24 पूर्णिया 18- रोते बिलखते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें