बीमार मामी को कंबल देने जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत

हरदा के पास टोटो से टक्कर में बाइक सवार किशोरी की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:34 PM
an image

हरदा. हरदा के पास टोटो से टक्कर में बाइक सवार किशोरी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, कामाख्या स्थान ओपी थानाक्षेत्र के रहुआ पंचायत वार्ड 11 निवासी पवन यादव का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार रविवार की सुबह 8:00 बजे हॉस्पिटल में भर्ती मामी को कंबल पहुंचाने के लिए बाइक से सतकोदरिया जा रहा था. घने कोहरे में हरदा की तरफ से आ रहे टोटो एवं बाइक में जोरदार टक्कर हुई. यह घटना वार्ड नंबर 10 छितन यादव कामत के पास हुई . घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मुखिया अफरोज आलम, रहूआ मुखिया सूफिया परवीन, सरपंच प्रतिनिधि नजरुल हक पहुंचें .परिजनों ने बताया कि पवन यादव के इकलौता पुत्र थे जो 17 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा देता. इस घटना ने माता-पिता , मां ,बहन, नाना विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव समेत ग्रामीण शोक में डूबे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version