16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा के पक्ष में भवानीपुर में तेजस्वी व मुकेश सहनी की सभा आज

रूपौली विधानसभा उपचुनाव

भवानीपुर . रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान में सोमवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला महासचिव जयंत गुप्ता ने बताया कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में जनसभा करेंगे. इस दौरान ,मुकेश साहनी, उदय नारायण चौधरी ,अली अशरफ फातमी ,राज्यसभा सांसद संजय यादव, ललित यादव ,दिलीप कुमार यादव, रामवृक्ष सादा, आलोक मेहता, अभय कुशवाहा, तारिक तेहद आदि नेता भी रहेंगे. उन्होंने बताया कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव बिहार सरकार के लिए एक चुनौती बन गयी है. ——————— बीमा के लिए गुड़िया व रानी ने लगाया जोर भवानीपुर. रुपौली विधानसभा के उपचुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य रानी भारती अपनी मां बीमा भारती के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही है. जिला पार्षद रानी भारती ने कहा कि पिछड़ा की बेटी 24 वर्ष ने बिना भेदभाव का जनता की सेवा की है. सभी वर्गों के लोगों को सम्मान के साथ-साथ समाज में कदम मिलाकर चलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है .रुपौली विधानसभा में जनता ने हमेशा अच्छे बुरे की पहचान कर मतदान किया है. इधर, बीमा भारती की सौतन गुड़िया भी जोरशोर से प्रचार में जुटी हैं. फोटो- 7पूर्णिया 25- जनसंपर्क करतीं रानी भारती ————————– राजद नेताओं ने किया जनसंपर्क भवानीपुर. बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक कुमार के नेतृत्व में रुपौली विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार बीमा भारती के समर्थन में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस अभियान में माले के इस्लामउद्दीन ,चतुरी पासवान, वीआईपी के बमभोला साहनी , राजद के बीरेंद्र दास , ई. सुरेश शर्मा , बबलू गुप्ता , सुभाष महतो, जयंत गुप्ता ने संयुक्त रूप से रुपौली प्रखंड के ग्वालपाड़ा , छर्रापट्टी, नाथपुर, डोभा, कंकला, कॉप, बलिया, जंगल टोला, टोपडा़ , बांकी ,बहुती , गोड़ियर , श्रीमत्ता , मेहंदी ,बैरिया, आदि ग्राम में जनसंपर्क किया. फोटो -7 पूर्णिया 26- जनसंपर्क करते राजद नेता —————————————– एयपोर्ट का काम जल्द पूरा होगा: नीतीश मिश्रा धमदाहा. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मण्डल के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा रविवार की दोपहर धमदाहा नगर पंचायत वार्ड नम्बर 17 स्थित सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ आर एस ठाकुर के निज आवास पहुंचे . जहां बुके एवं अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मंत्री ने क्षेत्र में पर्यटन संबंधी जानकारी ली . मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि एयरपोट का काम जल्द ही पूरा होने की संभावना है. वही कुर्सेला बिहारीगंज वाया धमदाहा रेलवे लाइन की बात सदन में रखे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए पर्याप्त जमीन की जरूरत होती है. आपलोग जमीन उपलब्ध कराएं हम उद्योग लगाएंगे. इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह,शोभाकांत चौधरी,मण्डल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, महाकान्त झा,धीरेंद्र झा,पीयूष मिश्रा ,मालिक यादव,कोकाय यादव,दीनानाथ झा,शंकर नाथ ठाकुर,अर्क नाथ ठाकुर,बंकिमचंद्र ठाकुर, लोकेशचंद्र ठाकुर,विप्लव ठाकुर,संजय झा आदि उपस्थित थे. फोटो. 7 पूर्णिया 27-मौेके पर मौजूद मंत्री नीतीश मिश्रा एवं पार्टी कार्यकर्ता ————– सरकार बदलने को दें वोट : डॉ शमीम भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत पूरब में राजद चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, प्रभारी प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, योगेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप 06 वार्डों में सघन जनसंपर्क,डोर टू डोर कैम्पैनिंग की. जनसंपर्क के दौरान तिरासी में कहा कि डबल इंजन सरकार में युवा बड़े पैमाने पर बेरोजगार है. मंहगाई चरम पर है. आये दिन हत्या,लूट की घटनाएं आम हो गयी है . अपराधी बेलगाम हो गये हैं. इसलिए इस सरकार को बदलने के लिए बीमा भारती को वोट देने की अपील की. दौरान जिला राजद के महासचिव जयंत गुप्ता ,रौनक यादव, डॉ सुनील कुमार, सोनू पासवान, मो. इरशाद, मो.दिलशाद आदि थे.. फोटो. 7 पूर्णिया 28-जनसंपर्क करते राजद नेता ——————— राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत केनगर. रूपौली विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में आये जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री लेशी सिंह का जदयू कार्यकर्ताओं ने कृत्यानंद नगर प्रखंड के काझा चौक पर पुष्पमाल पहना कर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर काझा पंचायत के मुखिया सह केनगर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार साह , गणेशपुर पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार पासवान, जदयू नेता अरविंद साह, सरपंच श्रीधर महलदार, जदयू पंचायत अध्यक्ष विकास पासवान, भाजपा नेता आदर्श कुमार गोलू, अभिषेक कुमार, सोनू चौधरी, पिंटू चौधरी, संतोष कुंवर , अखिलेश्वर पासवान, बैद्यनाथ भारती, सुधीर चौधरी,दिलीप ठाकुर आदि ग्रामीण शामिल थे. फोटो — 7 पूर्णिया 29- जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री के साथ कार्यकर्त्ता ————- मै रुपौली का नेता नहीं सेवक हूं: शंकर सिंह रुपौली . रूपौली विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक शंकर सिंह ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि मै रुपौली का नेता नहीं सेवक हूं. पिछले 24 वर्षों से बिना किसी भेदभाव के यहां के लोगों की सेवा करते आ रहा हूं और आजीवन करते रहूंगा . सेवाकाल में किसी से जात धर्म नहीं पूछा. आज जब रुपौली उपचुनाव के मैदान में हूं तो मंत्री विधायक की लम्बी फौज खड़ी कर दी गयी है. गांवो में पहुंचकर ये नेता स्वजातीयों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं.रूपौली की जनता फैसला कर चुकी है. वे दलगत हटकर सेवक का चुनाव करेंगे. उन्होंने कहा कि आज भी रुपौली विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों पुल पुलिया का निर्माण होना है. रुपौली में डिग्री कालेज, मोहनपुर एवं टीकापट्टी को प्रखंड बनाने समेत कई ज्वलंत मुद्दे हैं. चुनाव जितने के बाद बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे . फोटो. 7 पूर्णिया 30- जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें