तेजस्वी ने बताया पूर्णिया में कितनी बड़ी चुनौती हैं पप्पू यादव, भाषण में NDA को वोट देने की अपील वाले विवाद पर भी बोले..
तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव के लिए जानिए क्या कुछ कहा. पूर्णिया की लड़ाई पर जानिए क्या बोले..
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. बिहार में जिन 5 सीटों पर इस फेज में मतदान होना है उसमें एक संसदीय सीट पूर्णिया भी है. सीमांचल का पूर्णिया इस बार हॉट सीट बना हुआ है. पप्पू यादव के निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरने से लड़ाई त्रिकोणीय बनी हुई है. वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती की जीत के लिए पूरा जोर लगा देने वाले तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव से जुड़े सवालों पर खुलकर जवाब दिया. अपने उस बयान के ऊपर भी उन्होंने सफाई दी जिसमें वोट इंडिया या एनडीए को दे देने की अपील उन्होंने की है.
तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में प्रेस कांफ्रेंस किया..
बुधवार को पूर्णिया में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन इंडिया गठबंधन के बैनर तले हुए. इस प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने सीमांचल की सभी सीटों को जीतने का दावा किया और भाजपा पर जमकर हमला बोला. वहीं पूर्णिया की लड़ाई को लेकर उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. पप्पू यादव के मैदान में उतर जाने से राजद को क्या नुकसान होगा इसपर भी तेजस्वी बोले. वहीं उनके रोड शो में हुए विरोध व हंगामे पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
अपने बयान से पनपे विवाद पर बोले तेजस्वी..
तेजस्वी यादव के भाषण का एक अंश इन दिनों वायरल हुआ है जिसमें तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि अगर इंडिया/ बीमा भारती को आप वोट ना करें तो एनडीए को कर दें. ये विचारधारा की लड़ाई है. इस बयान से पनपे विवाद पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो तेजस्वी यादव ने अपने व अपने परिवार के ऊपर हुए मुकदमे व जांच एजेंसियों की कार्रवाई का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनाने के लिए नीतीश जी के साथ तेजस्वी ने पूरे देश का दौरा किया था. भाजपा बिहार में सबसे अधिक राजद से डरती है. दो धाराओं के बीच ही पूरे देश में लड़ाई है. इंडिया और एनडीए के साथ ये लड़ाई है. जो इंडिया के साथ नहीं है वो संविधान के खिलाफ है. ये संविधान को बचाने का चुनाव है. हमलोग बीजेपी का हवा टाइट किए हैं. किसी को कन्फ्यूजन हो या ना हो पर जनता जानती है कि बीजेपी को हराने के लिए तेजस्वी और लालू यादव ने क्या-क्या किया है.
पप्पू यादव कितनी बड़ी चुनौती..? तेजस्वी ने बताया..
पप्पू यादव को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने पूर्णिया समेत पूरे देश में निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या पूछ दी. उन्होंने कहा कि देश बचाना कोई एक व्यक्ति के हाथ में नहीं है. इंडिया गठबंधन संविधान को बचाएगी. जो ऐसे लोग हैं वो हमारे साथ हैं. तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में सब चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.
पप्पू यादव के आरोपों पर बोले..
तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव के बारे में कहा कि जहां तक उनकी बात है तो वो हर चुनाव लड़ते हैं.कौन सा चुनाव उन्होंने छोड़ा है और उसका नतीजा क्या आया है. हमने तो उन्हें रोका भी नहीं है. पप्पू यादव के उन आरोपों के बारे में जब सवाल किया गया कि आप बीजेपी की बी टीम हैं और पूरे चुनाव में जांच एजेंसियों की कार्रवाई का जिक्र नहीं कर रहे तो तेजस्वी यादव ने कहा कि रांची में भी तो हमने कहा. बीजेपी के तीन जमाई-ईडी, आइटी और सीबीआई.. हमने तो सदन में भी ये कहा.