गुलाबबाग में चांदी का मुकुट पहना किया तेजस्वी यादव का स्वागत
गुलाबबाग में चांदी का मुकुट पहना किया तेजस्वी यादव का स्वागत
पूर्णिया. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का गुलाबबाग में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला राजद उपाध्यक्ष रुस्तम खान ने श्री यादव का स्वागत चांदी का मुकुट पहना कर एवं चादर ओढ़ा कर किया. प्रतिपक्ष के नेता ने श्रीयादव ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और गुलाबबाग जैसी व्यवसायिक नगरी में पार्टी कार्यालय खोले जाने की सराहना की. इस अवसर पर रुस्तम खान ने गुलाबबाग के व्यापारियों की समस्या से उन्हें अवगत कराया. इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने सीमांचल के कई मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद, पूर्व विधायक बीमा भारती, प्रदेश सचिव जितेंद्र उरांव, राजद के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा सन्नी, उमेश पासवान, उपेंद्र शर्मा, आनंद लकरा, अधिवक्ता अजय मांझी, इम्तेयाज, प्रदेश सचिव कैलाश कुशवाहा समेत पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है