21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम क्षेत्र में छह चौक-चौराहों पर जल्द बनेगा टेंपो-टोटो स्टैंड

टेंपो टोटो चालक संघ के साथ डीएम की बैठक

टेंपो टोटो चालक संघ के साथ डीएम की बैठक

पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम के अधीन महत्वपूर्ण छह चौक-चौराहों पर अस्थायी टेंपो-टोटो स्टैंड बनाया जायेगा. यह निर्णय डीएम कुंदन के साथ जिला टेंपो टोटो चालक संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया. डीएम ने नगर आयुक्त को इन स्थानों पर टेंपो-टोटो स्टैंड जल्द बनाने का निर्देश दिया. बैठक में टेंपो-टोटो चालकों के हित में कई अहम निर्णय लिये गये. संघ के अनुरोध पर पूर्व पारित आदेश को बरकरार रखते हुए बस स्टैंड से लाइन बाजार होते हुए खुश्कीबाग के बीच सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक ‘नो एंट्रीं का निर्देश दिया गया ताकि लाइन बाजार में होने वाली जाम की समस्या एवं एक्सीडेंट से बचाव हो सके. संघ द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गयी कि शहर में कम पढ़े-लिखे बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो टेंपो-टोटो चलाकर पेट पालते हैं . ऐसे लोगों का लाइसेंस संघ के पहचान पर बनवाने का आग्रह किया. जिला पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जिला परिवहन पदाधिकारी से बात कर इस दिशा में ठोस पहल किया जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त के आलावा संघ के अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर उर्फ लड्डू, विनोद चौधरी, मोहम्मद जावेद, आर मंडल, नीरज कुमार सिंह, महिंद्रा कंपनी के पर्यवेक्षक समेत संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे.

सावधानी बरतें

गाड़ी परिचालन के वक्त मोबाइल से बात ना करें रोड से नीचे उतारकर गाड़ी खड़ी करें नशा का सेवन कर गाड़ी नहीं चलायें अनावश्यक चौक-चौराहों पर जाम ना लगायें

फोटो. 30 पूर्णिया 16- बैठक में दिशा निर्देश देते डीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें