16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर जागरूकता पर तेरापंथ महिला मंडल ने किया कार्यशाला

आटा कारखाना में फैक्ट्री वर्करों के बीच कार्यशाला आयोजित

पूर्णिया. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहे कैंसर जागरूकता अभियान के तहत तेरापंथ महिला मंडल गुलाबबाग की ओर से स्थानीय आटा कारखाना में फैक्ट्री वर्करों के बीच कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में डाक्टरों ने कैंसर से बचाव और इलाज की जानकारी दी. डाक्टरों ने बचाव के लिए तंबाकू और धुम्रपान को बचाव की पहली शर्त बतायी. महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के संगान से कार्यशाला का आगाज हुआ. महिला मंडल की अध्यक्ष शांता संचेती ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी प्रदान की. पूर्णिया मेडिकल काॅलेज हॉस्पिटल की कैंसर विशेषज्ञ डाॅ ऐश्वरया राय मुख्य वक्ता के रुप में पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित अस्सी फीसदी लोगों में गले का कैंसर मुख्य रूप से धूम्रपान, तंबाकू, शराब, गुटका आदि के सेवन करने से होता है जिससे बचना अनिवार्य है. डा. राय ने वर्करों को तंबाकू आदि के साइड इफेक्ट और दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यदि प्रारंभिक अवस्था में इन लक्षणों द्वारा कैंसर की पहचान कर ली जाए तो यह जानलेवा साबित नहीं होता. इसके लिए मरीज को इन लक्षणों का थोड़ा सा भी आभास होते ही बिना डरे योग्य चिकित्सक से अपना इलाज कराना चाहिए. कैंसर केअलग-अलग प्रारंभिक लक्षणों के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी. तेरापंथ महिला मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, फैक्ट्री ऑनर अभय जी बेद एवं वर्कर्स उपस्थित थे. महिला मंडल द्वारा मुख्य वक्ता डॉक्टर राय का सम्मान पट्टा द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मंत्री रेखा डागा ने किया. कार्यक्रम में कुल 45 लोगों की उपस्थिति रही. फोटो- 19 पूर्णिया 1- कार्यशाला में शामिल महिला मंडल की सदस्य एवं कारखाना मजदूर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें