पूर्णिया. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल गुलाबबाग के तत्वाधान में ‘चित्त समाधि शिविर’ को लेकर कार्यशाला का आयोजन गुलाबबाग के तेरापंथ भवन में किया गया . कार्यक्रम का शुभारंभ उपासिका बबिता गिरिया ने नमस्कार महामंत्र से किया. इस मौके पर महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत एवं चित्त समाधि गीत का संगान किया. अध्यक्ष शांता संचेती ने मंडल की सभी बहनाे का स्वागत किया और कहा कि अखिल भारतीय महिला मंडल ने बहुत ही सुन्दर विषय दिया है. उपासिका बबिता गिरिया ने बहुत ही सुंदर तरीके से मंगल भावना मंत्र का विवेचन किया और अर्हम का जप भी करवाया. उपासिका संतोष जी श्रीमाल ने कहा कि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी मे युवती बहनों को शारीरिक वह मानसिक व्याधि के निवारण के लिए योग आसन प्राणायाम व प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करना चाहिए जबकि घर के बुजर्गो के चित्त समाधि का खास ख्याल रखना चाहिए. मंडल की बहनों को मैत्री की अनुप्रेक्षा एवं प्रेक्षाध्यान के प्रयोग भी करवाए गए. उपाध्यक्ष बबिता मालू ने बहुत ही सरल तरीके से बताया कि हम अपने जीवन में खुशहाल कैसे रह सकते है. कार्यशाला में 22 बहनों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य सुनीता चौरड़िया तथा आभार ज्ञापन सीमा जी बिनकिया द्वारा किया गया. फोटो- 28 पूर्णिया 10- कार्यशाला में उपस्थित तेरापंथ महिला मंडल की सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है