बालूटोल इस्लामपूर गांव में ठाढ़ी व्रत की पूजा, टेका मेला का उठाया लुत्फ

अमौर प्रखंड के धुरपैली पंचायत के बालूटोल इस्लामपूर गांव में रविवार को एकदिवसीय ठाढ़ी व्रत पूजा समारोह व टेका मेला का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:47 PM

अमौर. अमौर प्रखंड के धुरपैली पंचायत के बालूटोल इस्लामपूर गांव में रविवार को एकदिवसीय ठाढ़ी व्रत पूजा समारोह व टेका मेला का आयोजन किया गया. मुख्य पुजारी मधु पंडित के सफल नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इस अवसर पर 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. पुजारी मधु पंडित ने बताया कि इस ठाढ़ी व्रत में सूर्य की उपासना की जाती है . मौके पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया . इस दौरान सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी कायम हुई. पूजा समारोह में स्थानीय पुलिस ने कड़ी चौकसी बरती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version