शराब माफिया राजीव साह की हाइवा का फरार चालक गिरफ्तार

भवानीपुर थाना क्षेत्र की सोनदीप मिलिक पंचायत के ओरिया चाप नहर निवासी शराब माफिया राजीव साह की गिरफ्तारी भवानीपुर थाना कांड संख्या 41 /24 के तहत 9 फरवरी 2024 को की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:03 PM

भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र की सोनदीप मिलिक पंचायत के ओरिया चाप नहर निवासी शराब माफिया राजीव साह की गिरफ्तारी भवानीपुर थाना कांड संख्या 41 /24 के तहत 9 फरवरी 2024 को की गयी थी. उसके हाइवा रजिस्ट्रेशन नंबर ए आर15 ए शून्य 133 पर 480 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी थी. हालांकि, उसका चालक फरार चल रहा था. मामला के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल ने राजीव साह की गिरफ्तारी तो कर लिया गया था, लेकिन चालक फरार चल रहे थे. श्री लाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हाइवा का चालक अभी घर पर ही है. उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार करने पर जब उससे पूछताछ की गयी तो अपना नाम फूजो कुमार मंडल साकिन रघुनाथपुर पंचायत का सिंधियान सुंदर वार्ड संख्या 12 बताया. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि शराब माफिया राजीव साह मूलत: धमदाहा थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के प्रियंकर गांव का निवासी है. धमदाहा थाना कांड संख्या शराब माफिया 8/24 राजीव साह के विरुद्ध मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार, राजीव साह के विरुद्ध रुपौली, डगरुआ व बायसी थाना में भी शराब तस्करी का मामला दर्ज है. फोटो: 20 पूर्णिया 14- गिरफ्तार हाइवा चालक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version