प्रशासन ने बाजार को कराया अतिक्रमण मुक्त
अचल व पुलिस बल ने सोमवार को संयुक्त रूप से बस पड़ाव स्थल व मुख्य बाजार के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया.
जलालगढ़. अचल व पुलिस बल ने सोमवार को संयुक्त रूप से बस पड़ाव स्थल व मुख्य बाजार के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया. सीओ मो सबीहूल हसन व थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया. सीओ ने बताया कि प्रशासन द्वारा यह अंतिम चेतावनी है. इसके बाद यदि इसे दुहराया गया तो उसे चिह्नित कर नोटिस दिया जायेगा और सरकारी राजस्व के साथ कानूनी प्रक्रिया भी की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिर से अतिक्रमित करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी. इधर, करीब 50 हजार रुपये का चालान बाइक चालकों से काटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है