फसल क्षति की राशि बढ़ाई जाये : भाकपा माले

जिले के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 5:38 PM

पूर्णिया. भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य मो इस्लाम उद्दीन ने सरकार से फसल क्षति के रूप में बीस हज़ार रुपये प्रति एकड़ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया सहित बिहार के लगभग 16 जिले के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गये है. उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जो राहत दी जा रही है, वह काफी कम है. उन्होंने सरकार से बाढ पीड़ितों के घर मरम्मत करने, कपड़ा ,बर्तन, मवेशी के चारा के लिए पच्चीस हज़ार रुपये प्रति परिवार देने की मांग की है. माले नेता ने कहा कि इस सवाल को लेकर उनकी पार्टी गंभीर है. अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो इस सवाल को लेकर आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version