पूर्णिया. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बुद्ध विचार मंच के जिलाध्यक्ष हरिलाल पासवान ने सरकार से बच्चों का भविष्य संवारने की योजनाओं पर अधिक राशि खर्च करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी सजग रहने की जरूरत है ताकि शिक्षा की बिगड़ती स्थिति को सुधारा जा सके. उन्होंने कहा है कि अभिभावक, शिक्षाविद, शिक्षक, छात्र व छात्राओं की समस्याओं के सामंजस्य पर विचार होना चाहिए. पासवान ने बच्चों के माता-पिता से अनुरोध किया है कि वे समय पर बच्चों को अच्छी तालीम पाने के लिए विद्यालय अवश्य भेजें ताकि बच्चे चरित्रवान हो सके जिससे उनकी शैक्षणिक स्थिति पर सुधार शत प्रतिशत हो सके. अच्छी शिक्षा मिलेगी तो नशा मुक्ति अभियान की सफलता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है