पूरणदेवी मंदिर परिसर के प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर का किया जा रहा जीर्णोद्धार
मां पूरणदेवी मंदिर न्यास समिति के नव नियुक्त सदस्य प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की दिशा में अग्रसर हैं. न्यास समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार सिंह सीनियर के नेतृत्व में जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है.
पूर्णिया. मां पूरणदेवी मंदिर न्यास समिति के नव नियुक्त सदस्य प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की दिशा में अग्रसर हैं. न्यास समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार सिंह सीनियर के नेतृत्व में जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. रविवार को सोमवारी व्रत के दौरान भक्तों को पूजन कार्य में कोई असुविधा न हो इसके लिए मंदिर के अंदर की पंचमुखी शिवलिंग, सूर्य प्रतिमा, काल भैरव, नंदी, गणेश आदि प्रतिमा की सफाई मंदिर न्यास समिति के सदस्य मनोज कुमार सिंह के साथ अजय कुमार वर्मा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक मंडल, शुभम कुमार द्वारा किया गया. पंचमुखी शिवलिंग की सफाई दही, दुघ, मधु, गंगाजल से किया गया. सफाई बाद शिवलिंग में चमक व प्राचीन कशिदाकारी स्पष्ट दृष्टिगोचर होने लगा है. बता दें कि यह अति प्राचीन पूरणदेवी स्थान का पंचमुखी शिव मंदिर है. इसकी स्थापना के संबंध में स्थानीय बुजुर्ग बताते है कि मां पूरणदेवी की स्थापना से पूर्व तपश्वी नागा साधु बाबा हठ्ठीनाथ द्वारा पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना की गई थी जो लगभग 700 सौ वर्ष प्राचीन है. बताया जा रहा है कि पशुपतिनाथ महादेव मंदिर काठमांडू के बाद वैसा प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग सीमांचल और कोसी क्षेत्र में पहला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है